¡Sorpréndeme!

Maharshtra Election: Dhule में PM Modi की रैली, कहा MVA की गाड़ी में न पहिए न ब्रेक |वनइंडिया हिंदी

2024-11-08 69 Dailymotion

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को पीएम मोदी ( PM Modi ) ने धुले (Dhule )में चुनावी रैली को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने रैली में कहा कि महाविकास अघाड़ी (MVA ) के लोग महिलाओं को गाली दे रहे हैं। साथ ही उन्हों ने कहा की पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों की राजनीतिक का आधार केवल लूट है। महाविकास अघाड़ी की गाड़ी में ड्राइवर सीट के लिए ही झगड़ा है। इनकी गाड़ी में न पहिया न ब्रेक है। ये सत्ता में आकर विकास को ठप्प कर देते हैं

#pmmodirally #maharashtraelection2024


~HT.97~ED.105~GR.124~PR.338~